पटना: राजधानी एक्सप्रेस में कैटरिंग चार्ज के नाम पर गुरुवार से भले ही किराये में बढ़ोतरी हो गयी हो, लेकिन नाश्ते व खाने के मेनू में कटौती कर दी गयी है. नाश्ते में फ्रूटी, स्लाइस ब्रेड व टॉफी गायब है, तो खाने के मेन्यू से सलाद को हटा दिया गया है. साथ ही दाल, पनीर और चिकेन की मात्र 150-150 ग्राम से घटा कर 100 ग्राम कर दिया गया है. इससे रेलयात्री खासे नाराज हैं.
किराया बढ़ा, पर सुविधाएं नहीं : राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली से पटना पहुंचे डॉ संतोष कुमार ने कहा कि जब कैटरिंग चार्ज के नाम पर किराया बढ़ाया गया है, तो मेन्यू में कटौती क्यों? यह ठीक नहीं है. 10 अक्तूबर को सेकेंड एसी में टिकट लिया था.
ए-6 में एक नंबर सीट मिली. जब ट्रेन में नाश्ता मिला, तो उसमें टॉफी, स्लाइस ब्रेड और फ्रूटी नहीं था. वहीं खाने में सलाद नहीं था. साथ ही दाल, पनीर और चिकेन पहले से कम मात्र में थे. जबकि, इसके लिए 150 रुपये अतिरिक्त लिये गये थे. जब इस बारे में संबंधित अधिकारी से पूछा, तो उन्होंने बताया कि मेनू में कटौती की गयी है. मेनू देखा, तो दाल, पनीर व चिकेन 150-150 ग्राम की जगह 100-100 ग्राम लिखा था.