गया : फैलिन चक्रवात के प्रभाव से निकटवर्ती झारखंड में हुई भारी बारिश बिहार के धार्मिक नगर गया के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुई है क्योंकि इससे आम तौर पर सूखी रहने वाली फलगू नदी में ढेर सा पानी भर गया है.
सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश नारायण सिंह ने कहा, ‘‘फलगू नदी में खूब पानी भर गया है. इस नदी को पितृ पक्ष की रस्मों के लिए जाना जाता है. यह नजारा करीब पांच साल बाद देखने को मिला है.’’बिहार मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक आर के गिरी ने बताया कि फैलिन के प्रभाव से निकटवर्ती झारखंड में खूब बारिश हुई, जिससे फलगू नदी में खूब पानी भर गया. फलगू नदी को हिंदुओं के लिए पवित्र माना जाता है और गया शहर तथा फलगू का वर्णन रामायण में भी मिलता है.
पौराणिक कथाओं में ऐसा उल्लेख है कि एक अभिशाप के कारण फलगू ने अपना पानी खो दिया और नदी का विशाल पाट सूखी रेत की चौड़ी पट्टी में बदल गया. लोककथाओं के अनुसार राम की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी सीता ने इस नदी के किनारे पर राम के पिता दशरथ का पिंडदान किया था, जिसने इस अभिशाप को न्यौता दिया.