पटना: हुंकार रैली और इसके बाद लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा अधिक-से-अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने के अभियान में जुट गयी है. इसके लिए पार्टी सोशल मीडिया व मोबाइल का उपयोग कर रही है. इसके लिए दिल्ली की नेट कोर कंपनी से अनुबंध किया है. गुजरात से आयी टीम इसमें मदद कर रही है. इस काम के लिए पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आइटी व संवाद सेल खोला गया है. पार्टी का लक्ष्य 20 लाख लोगों से सीधा जुड़ना है.
गुजरात से आयी है टीम
गांधी मैदान में 27 अक्तूबर को होनेवाली रैली के लिए पांच लाख से अधिक लोगों को निमंत्रण दिया गया है. इसके बहाने पार्टी एक-एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर इकट्ठा कर रही है. रैली के बाद सभी मोबाइलधारकों को पार्टी नरेंद्र मोदी की सोशल साइट से जोड़ेगी. आइटी व संवाद सेल के संयोजक संजय चौधरी ने बताया कि हुंकार रैली को लेकर सेल की जिम्मेवारी काफी बढ़ गयी है. सोशल मीडिया का बड़ा नेटवर्क बनाने के लिए गुजरात से आयी टीम सेल की मदद कर रही है.
भेजा जा रहा संदेश
आइटी व संवाद सेल ने अपना टॉल फ्री नंबर 022-30256777 जारी किया है. इस पर कॉल करनेवाले मोबाइलधारी का नंबर रजिस्टर्ड हो जाता है. इन नंबरों पर तत्काल मैसेज भेजा जा रहा है, ‘27 अक्तूबर को गांधी मैदान में होनेवाली हुंकार रैली में नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए आप आमंत्रित हैं’. वॉयस एसएमएस भेजा रहा है. इसके लिए वॉयस रेकॉर्डिग सिस्टम भी डेवलप किया गया है. रजिस्टर्ड लोगों को पार्टी से समय-समय पर संदेश भेज कर उनसे सीधा संपर्क रखेगी. सेल में बजाप्ता डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. मंडल से लेकर जिला अध्यक्षों तक को रैली के लिए परची बांटने का जिम्मा दिया है. इसमें लोगों का बायोडाटा भरा जा रहा है, जिसमें उनका मोबाइल नंबर व इ-मेल आइडी भी होगा.
सुपर हिट होगी रैली
पटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या जदयू के नेता लाख अवरोध पैदा करें, पर हुंकार रैली सुपर हिट होगी. सीएम को इस बात का अंदाजा था, इसलिए राष्ट्रपति कार्यालय के पूर्व घोषित कार्यक्रम से अवगत नहीं कराया गया. क्या उनकी यह जिम्मेवारी नहीं थी कि वह राष्ट्रपति को गांधी मैदान में होनेवाली रैली की जानकारी देते. उन्हें रैली के दिन जुटनेवाली भीड़ व ट्रैफिक जाम की स्थिति से अवगत कराना चाहिए था. क्या यह महज संयोग है कि आइआइटी के दीक्षांत समारोह के लिए वीरचंद पटेल पथ पर अवस्थित रवींद्र भवन का चयन किया गया, जिस मार्ग पर भाजपा सहित सभी प्रमुख दलों के कार्यालय और विधायकों के आवास हैं. उन्होंने पूछा, क्या सीएम यह नहीं जानते कि यहां रैली से एक दिन पहले बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे. राष्ट्रपति की आवाजाही को निरापद बनाने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी होगी, जिससे लोगों को परेशानी होगी.
राष्ट्रपति निकालेंगे कोई-न-कोई रास्ता
हुंकार रैली के दिन ही राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यक्रम तय होने से रैली के लिए आने में नहीं, बल्कि लौटने में दिक्कत होगी. राष्ट्रपति गंभीर व्यक्ति हैं. वे कोई-न-कोई रास्ता निकाल देंगे. यदि राष्ट्रपति का कार्यक्रम नहीं बदला, पार्टी कार्यकर्ताओं को भीड़ को नियंत्रित करने में अपनी ताकत लगानी होगी.
डॉ सीपी ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
मोदी की गिरफ्तारी का कुचक्र रच रहे सीएम
नीतीश सरकार नरेंद्र मोदी को गिरफ्तार करने का कुचक्र रच रही है. यदि उनमें हिम्मत है, तो मोदी को गिरफ्तार कर दिखाएं. सरकार हुंकार रैली को लेकर घबरायी हुई है. तरह-तरह का कुचक्र रच रही है. कभी राष्ट्रपति का कार्यक्रम तय किया जा रहा, तो कभी पुल-पुलियों को मरम्मत के नाम पर बंद किया जा रहा है.
अश्विनी कुमार चौबे, पूर्व मंत्री