पटना: छठ पर्व के दौरान पिछले वर्ष अदालत घाट पर हुए हादसे को देखते हुए प्रशासन ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है, ताकि घटना की पुनरावृत्ति न हो. इसको लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में आलाधिकारियों ने गंगा घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद निर्णय लिया गया कि महेंद्रू घाट पर दो पीपा पुल का निर्माण कराया जायेगा.
यह निर्माण नगर निगम द्वारा पूरा किया जायेगा. इन दोनों पीपा पुलों के बीच सौ फुट की दूरी रहेगी और आने-जाने के लिए अलग-अलग पीपा पुल का उपयोग किया जायेगा. इस घाट पर आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था साथ-साथ कंट्रोल रूम भी रहेगा, जहां से आवश्यक सूचना भी स्पीकर के माध्यम से श्रद्धालुओं को दी जायेगी. इसके साथ ही समाहरणालय घाट पर भी छठ व्रतियों को आने-जाने के लिए अलग-अलग मार्ग बनाया जायेगा.
इस घाट पर भी पीपा पुल बनाया जायेगा, जो पुल निर्माण निगम द्वारा पूरा किया जायेगा. नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि समाहरणालय घाट की समुचित सफाई सुनिश्चित कराये, ताकि ससमय सफाई कार्य पूरा कर लिया जाये और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो.
समितियों के साथ होगी बैठक : डीएम डॉ एस सरवण कुमार ने बताया कि शीघ्र ही सभी आयोजन समितियों के सदस्यों के साथ बैठक होगी और प्रशासन द्वारा की जानेवाली व्यवस्था को ससमय पूरा किया जायेगा. निरीक्षण में गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी, प्रमंडल आयुक्त डॉ इएलएसएन बाला प्रसाद, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, नगर विकास विभाग के सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष संजीव हंस, एसएसपी मनु महाराज आदि भी थे.