पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा नदी में बढते प्रदूषण के कारण इस नदी में डॉल्फिन की संख्या में कमी आने पर चिंता जताते हुए आज कहा कि प्रदेश में इस राजकीय जल जीव की रक्षा के लिए एक शोध केंद्र स्थापित किया जाएगा.
डॉल्फिन दिवस पर आज पटना में आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए नीतीश ने गंगा नदी में बढते प्रदूषण के कारण उक्त नदी में डॉल्फिन की संख्या में कमी आने पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश में डॉल्फिन की रक्षा के लिए एक शोध केंद्र स्थापित किया जाएगा. उन्होंने डॉल्फिन को राजकीय जलजीव घोषित किए जाने के लिए प्रोफेसर आर के सिन्हा द्वारा छेडे गए अभियान की सराहना करते हुए कहा कि मछुआरा समाज सहयोग के बिना डॉल्फिन की सुरक्षा संभव नहीं है. नीतीश ने कहा कि गंगा नदी की स्थिति को देखकर रोना आता है और फरक्का बांध सहित अन्य कारणों की वजह से उसके प्रवाह में रुकावट और उसको प्रदूषित किए जाने से अनेक समस्याएं उत्पन्न हुई हैं.