मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले में आज एक घर में शक्तिशाली बम विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसके परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये.
जयनगर पुलिस थाना के प्रभारी (एसएचओ) रोशन कुमार ने बताया कि बरही गांव में राम स्वारथ यादव (45) के घर में आज सुबह बम फटने के कारण उसकी मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि उसके परिवार के चार सदस्य घायल हो गये.एसएचओ ने बताया कि उन्हें संदेह है कि या तो बम को घर में बनाया जा रहा था अथवा यादव ने उसे खुद बाहर से लाकर अपने घर में रखा था. यादव के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित थे.