दिघवारा
कलश स्थापना के साथ ही शनिवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो जायेगा एवं इसी के साथ प्रखंड के आमी स्थित शक्तिपीठ स्थल अंबिका भवानी मंदिर में नवरात्र भर भक्तों की भीड़ मां के दर्शन को उमड़ेगी एवं आमी का मंदिर परिसर भक्तों से गुलजार रहेगा.
सुबह से जुटे हैं श्रद्धालु
आमी के सीमावर्ती प्रखंडों की विभिन्न पंचायतों सहित नगर पंचायतों के विभिन्न वार्डो में रहनेवाले लोग नवरात्र में पाठ करने के लिए प्रत्येक दिन मंदिर पहुंचते हैं. लिहाजा, मंदिर में अहले सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है. पाठ करनेवाले लोग मंदिर परिसर में मिली जगह पर आसन ग्रहण कर दुर्गा चालीसा की स्तुति करते हैं एवं पाठ खत्म कर मां के दर्शन कर घर वापस लौट आते हैं. कमोबेश दिन भर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.
सुरक्षा पर विशेष ध्यान
आमी मंदिर न्यास परिषद के सचिव कामेश्वर तिवारी ने बताया कि इस वर्ष मंदिर पहुंचनेवाले भक्तों की सुविधा व सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है. भक्तों के ठहराव के लिए उचित जगहों की व्यवस्था के साथ पेयजल व शौचालय की बेहतर व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा के लिए प्रशासन से हर संभव सहयोग लिया जा रहा है. इसके अलावा युवा ब्रिगेड सादे लिबास में सुरक्षा का ध्यान रखेगा. वहीं, नवरात्र में रात्रि में मंदिर को कृत्रिम रोशनी से सजाया जायेगा. मंदिर के अलावा अन्य जगहों पर रोशनी के ऐसे इंतजार किये गये हैं कि दूर से ही मंदिर की सुंदरता देखते ही बनेगी.