बड़हरिया (सीवान)
थाना क्षेत्र के हरदिया गांव स्थित शिवमंदिर के पास गुरुवार की अहले सुबह पशुओं से लदे तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने तीन महिलाओं को कुचल दिया. इससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं उसके साथ मौजूद दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल होगये.घायलावस्था में उनका इलाज स्थानीय पीएचसी पर कराया गया. इधर इस घटना से नाराज लोगों ने चक्का जाम कर दिया और डीएम को बुलाने की जिद पर अड़ गये. बाद में पहुंचे एसडीओ व एएसपी ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया. बता दें कि थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी इंदर प्रसाद की पत्नी फुलझरी देवी, रंगीला पांडेय की पत्नी परमा देवी व कामेश्वर पांडेय की पत्नी रीना देवी (55) गुरुवार की सुबह शौच के लिए सड़क के किनारे टहल रही थीं. तभी विपरीत दिशा से एक ट्रक काफी तेज रफ्तार से आता दिखा. अभी तीनों महिलाएं कुछ समझ पाती. इतने ट्रक तीनों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया. घटना में रीना देवी के शरीर के कई हिस्से हो गये. वहीं परमा व फुलझरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. इधर घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने कुछ दूर आगे जाकर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को कब्जे में लेते हुए घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में पहुंचाया. इधर यह खबर जंगल की आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी. मौके पर पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया और डीएम को बुलाने की मांग करने लगे. बाद में मौके पर पहुंचे एसडीओ व एएसपी ने उन्हें समझा-बुझा कर शांत कराया.