कटिहार : बिहार के कटिहार जिले के बरारी थाना अंतर्गत उचला गांव के समीप सडक किनारे शरण लिए बाढ पीड़ित एक परिवार के छह सदस्यों को आज सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला जिससे एक किशोरी की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों में से तीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि, दो अन्य का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है.
सूत्रों ने बताया कि इस घटना से खफा स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल पर पहुंचे अंचल अधिकारी संजीव कुमार ने कार्रवाई के साथ-साथ घटना की शिकार के परिजन को उचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया.