पटना : सुखाड़ से निबटने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र से 12,564 करोड़ की सहायता मांगी है. आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी को ज्ञापन के साथ शनिवार को नयी दिल्ली भेजा गया.
केंद्र से 54 हजार लीटर केरोसिन की भी मांग की गयी है. 18 सितंबर को राज्य के 33 जिले सूखाग्रस्त घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वित्त मंत्री पी चिदंबरम व कृषि मंत्री शरद पवार से मिल कर 12 हजार करोड़ की सहायता मांगी थी. उस समय केंद्र को 11,952 करोड़ की सहायता देने के लिए एक पत्र भी सौंपा गया था.
उस समय कहा गया था कि यह प्रारंभिक आकलन है और इस राशि में और वृद्धि हो सकती है. आपदा प्रबंधन विभाग ने सूखा से संबंधित विभागों से एक्शन प्लान मांगा था. सभी विभागों के एक्शन प्लान के हिसाब से जरूरत 12,564 करोड़ रुपये तक पहुंच गयी है. आपदा प्रबंधन ने सभी विभागों से मिले एक्शन प्लान को 50 पन्नों के मेमोरेंडम की शक्ल दी है.
प्रधान सचिव व्यास जी के निर्देश पर विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी विपिन कुमार राय शनिवार को नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गये. दिल्ली में बिहार सरकार के स्थानीक आयुक्त को यह ज्ञापन दे दिया जायेगा. स्थानीक आयुक्त सोमवार को कृषि मंत्रलय के सचिव को ज्ञापन सौंपेंगे.