पटना: आनेवाले चार वर्षो में पटना की सूरत बल जायेगी. यहां सड़क और फ्लाइओवरों के निर्माण से महानगर जैसा नजारा दिखेगा. वहीं, दूसरे राज्य व जिलों से इलाज के लिए एम्स आनेवालों को भी सहूलियत होगी.
इसी क्रम में पटना की बहुप्रतीक्षित गंगा ड्रइव-वे योजना का शिलान्यास 11 अक्तूबर को होगा. इसके बन जाने के बाद पटना सिटी से दीघा आना-जाना ही नहीं, बल्कि उत्तर और दक्षिण से भी लोगों को पटना आने-जाने में आसानी होगी. वहीं, पटना में ट्रैफिक के बढ़ते दबाव से परेशान लोगों के लिए मेट्रो रेल सेवा रामबाण साबित होगा. फिलहाल राइट्स इसका डीपीआर तैयार कर रहा है. मेट्रो रेल सेवा को हरी झंडी मिली, तो इसके चालू करने पर आठ सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे.
एविलेटेड सड़क का होगा निर्माण: अगले महीने से गंगा ड्राइव-वे योजना पर काम शुरू होगा. हैदराबाद की कंपनी को इसके निर्माण का ठेका दिया गया है. फोर-लेनवाले इस ड्राइव-वे पर 7. 04 किलो मीटर तक गंगा में पुल भी बनेगा. गंगा ड्राइव-वे के निर्माण पर पिछले सात वर्षो से मंथन हो रहा था. इस वर्ष इसके निर्माण का रास्ता साफ हो गया. इसी वर्ष फुलवारी में रेलवे ऊपरी पुल के निर्माण की भी स्वीकृति मिली है. इस पुल के बन जाने से फुलवारी चौक से शहीद भगत सिंह चौक और अनिसाबाद से खगौल रोड तक जाम की समस्या दूर हो जायेगी. एम्स आने-जाने का मार्ग भी सुगम हो जायेगा. 1289 करोड़ की लागत से एम्स से दीघा तक एविलेटेड सड़क निर्माण का काम जल्द ही गैमन इंडिया शुरू करने जा रहा है. इस सड़क के निर्माण के बाद दीघा से पटना की ओर आना-जाना आसान हो जायेगा.
पुल निर्माण शुरू: मीठापुर फ्लाइओवर को चिरैयाटांड़ पुल से जोड़ने का काम भी जल्द शुरू होगा. इस फ्लाइओवर के निर्माण के बाद न्यू मार्केट से चिरैयाटांड़ पुल तक आना-जाना आसान हो जायेगा. पुल निर्माण का काम मीठापुर साइड से शुरू हो गया है. पटना सिटी को सघन जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पिछले माह कुम्हरार आरओबी आम लोगों के लिए चालू हो गया है. अब कुम्हरार रेलवे गुमटी पर जाम की समस्या नहीं रही. पटना सिटी में चौक शिकारपुर से एनएच-30 तक और नाला पर से पटना साहिब स्टेशन तक फ्लाइओवर का निर्माण भी होना है. इस योजना पर भी काम शुरू हो गया है.