पटना: शहर में लोग अब मच्छर से परेशान नहीं होंगे. क्योंकि एक -एक कर शहर के सभी मच्छर मारे जायेंगे. निगम में लंबे अरसे के बाद 59 नयी फॉगिंग मशीन आयी है. नया-पुराना मिला कर निगम के पास कुल 65 फॉगिंग मशीन हो गयी है. नयी मशीन खरीदने में करीब 19 लाख रुपये खर्च किये गये हैं.
हर दिन होगा छिड़काव
शहर में निगम मच्छर मारो अभियान चलायेगा. मुख्य सड़कों से लेकर गली मुहल्लों तक दवा का छिड़काव किया जायेगा. जिन इलाकों में अधिक मच्छर का प्रकोप है, वहां विशेष तौर पर छिड़काव किया जायेगा.
शहर में डेंगू मरीजों कीबढ़ती संख्या और मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए निगम ने 59 नयी फॉगिंग मशीन की खरीदारी की है. अब तक निगम के चारों अंचलों में मात्र छह छोटी-बड़ी पुरानी फॉगिंग मशीन थी.