संवाददाता, छपरा (नगर)
पूर्व सांसद एवं जैन विवि, राजस्थान के पूर्व कुलपति डॉ रामजी सिंह ने कहा कि युवा शक्ति में समाज को बदलने की ताकत है. देश को आगे बढ़ाने के लिए युवा शक्ति को आगे बढ़ाये जाने की जरूरत है. श्री सिंह मंगलवार को जेपीविवि के सीनेट हॉल में एनएसएस डे पर आयोजित ‘राष्ट्र निर्माण में युवा वर्ग की भूमिका’ विषयक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने युवाओं के चरित्र व मूल्यों में आ रहे ह्रास के लिए वर्तमान व्यवस्था को दोषी बताया. डॉ सिंह ने कहा कि जब तक देश की शिक्षा का निर्माण नहीं होगा, तब तक राष्ट्र का निर्माण संभव नहीं हो सकेगा. उन्होंने युवाओं में विद्रोही तेवर के लुप्त होने को चिंतनीय बताया. उधर, जगदम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ केके द्विवेदी ने युवाओं से अपनी शक्ति को पहचानने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि युवा शक्ति व बुजुर्गो के मार्गदर्शन का संतुलन किसी भी राष्ट्र के निर्माण व विकास की गाथा लिख सकता है. पूर्व प्राचार्य डॉ एच के पांडेय ने कहा कि अपने मूल्यों के लिए हमे अपने पूर्वजों को याद करने की जरूरत है. उन्होंने युवाओं के विलासितापूर्ण जीवन की ओर भागने की प्रवृत्ति को चिंता का विषय बताते हुए युवाओं से अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण करने की अपील की. उधर, जेपीविवि के कुलपति डॉ एसएन दूबे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विवि के सभी कॉलेजों में एनएसएस की इकाई का गठन करने की जरूरत बतायी. कुलपति ने एनएसएस के छात्र-छात्रओं के क्रिया कलापों की सराहना की. आगत अतिथियों का स्वागत कुलसचिव प्रो. विजय प्रताप कुमार तथा संचालन एनएसएस के विवि समन्वयक डॉ विवि त्रिपाठी ने किया. कार्यक्रम को प्रति कुलपति डॉ डीडी शर्मा, डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह, प्रॉक्टर डॉ आरपी सिंह, डॉ विनोद कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया. इसके पूर्व मुख्य अतिथि डॉ रामजी सिंह, कुलपति डॉ एसएन दूबे सहित उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से सीनेट हॉल में स्वामी विवेकानंद, राहुल सांकृत्यायन व लोक नायक जयप्रकाश नारायण के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में सीसीडीसी डॉ एके झा, राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम अयोध्या सिंह, प्राचार्य डॉ केपी श्रीवास्तव, प्यारे मोहन, डॉ पूमन सिंह, डॉ उमाशंकर यादव, जेपीएम की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रेखा श्रीवास्तव, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ वैद्यनाथ मिश्र समेत विभिन्न कॉलेजों की एनएसएस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे.