17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना कॉलेज में हुई बमबाजी, छह जख्मी

पटना: क्लास में लड़की के बगल में बैठने को लेकर मिंटो व इकबाल हॉस्टल के छात्र शनिवार की सुबह दस बजे पटना कॉलेज परिसर में आपस में भिड़े गये. पहले दोनों पक्षों में मारपीट व रोड़ेबाजी हुई. बाद में एक पक्ष के छात्रों ने पटना कॉलेज में ताबड़तोड़ तीन बमों के धमाके कर इलाके को […]

पटना: क्लास में लड़की के बगल में बैठने को लेकर मिंटो व इकबाल हॉस्टल के छात्र शनिवार की सुबह दस बजे पटना कॉलेज परिसर में आपस में भिड़े गये. पहले दोनों पक्षों में मारपीट व रोड़ेबाजी हुई. बाद में एक पक्ष के छात्रों ने पटना कॉलेज में ताबड़तोड़ तीन बमों के धमाके कर इलाके को थर्रा दिया. मारपीट व बमबाजी में दोनों पक्षों के छह छात्र घायल हो गये. घायल छात्रों में निशिकांत, सागर कुमार, इकबाल, उमर फारूक, आजाद, आबिद व अभिषेक शामिल हैं. इन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती कराया गया है.

रोड़ेबाजी में जीडीएस हॉस्टल की अधीक्षिका प्रो जयंती सरकार बाल-बाल बच गयीं. घटना की सूचना मिलते ही टाउन एएसपी मनोज कुमार तिवारी, पीरबहोर थानाध्यक्ष एसए हाशमी भारी संख्या में पुलिस बल व वज्र वाहन के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. घायल छात्रों को पुलिस ने पीएमसीएच में भरती कराया. घटना के बाद पटना कॉलेज को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इन दोनों हॉस्टल के छात्र अक्सर आपस में भिड़ते रहते हैं. पहले भी इन दोनों हॉस्टल के छात्रों के बीच खूनी संघर्ष हो चुका है. शुक्रवार को भी क्लास में बैठने को लेकर दोनों हॉस्टल के छात्रों के बीच कहासुनी हुई थी.

-रोड़बाजी से मची भगदड़
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मिंटो हॉस्टल के कुछ छात्र बीएमसी (बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन) में क्लास करने गये थे. तभी वहां मौजूद इकबाल हॉस्टल के कुछ छात्रों से लड़की के बगल में बैठने को लेकर कहासुनी हो गयी. इसी को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों में जम कर मारपीट होने लगी. मारपीट के बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे पर रोड़े- पत्थर बरसाने लगे. रोड़ेबाजी होते ही पटना कॉलेज में भगदड़ मच गयी. करीब 15 मिनटों तक जम कर रोड़ेबाजी के बाद एक पक्ष के छात्र अपने हॉस्टल में गये और वहां से बम लेकर मौके पर पहुंच गये. छात्रों ने ताबड़तोड़ तीन बम पटक कर पूरे पटना कॉलेज को थर्रा दिया. मारपीट व बमबाजी में आधा दर्जन छात्र घायल गये. घायल छात्र उमर फारूक को गंभीर चोटें आयी हैं. करीब आधे घंटे तक पटना कॉलेज रणभूमि बना रहा. दोनों पक्षों के छात्र इतने उत्तेजित थे कि यदि समय रहते पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती, तो कई लाशें गिर सकती थीं. पीरबहोर थानाध्यक्ष एसए हाशमी ने बताया कि पटना कॉलेज के प्राचार्य डॉ रास बिहारी सिंह के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस उपद्रवी छात्रों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

हॉस्टल में बमों का रहता है जखीराएकबाल, मिंटो, जैक्शन सहित पटना विवि के तकरीबन सभी हॉस्टलों में बम, पिस्तौल व लाठी-डंडे का जखीरा रहता है. जब भी इन हॉस्टलों के छात्र आपस में भिड़ते हैं, इन हथियारों का जम कर इस्तेमाल किया जाता है. पुलिस ने कई बार इन हॉस्टलों में छापेमारी कर बम व हथियारों के जखीरे बरामद किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें