पटना: खाजेकलां के टेरही मोड़ पर 13 सितंबर को जदयू नेता अनंत अरोड़ा की नैनो गाड़ी पर हमला कर क्षतिग्रस्त करने व परिजनों से बदसलूकी करने के मामले में पुलिस टीम ने राजीव उर्फ गिठ्वा को पकड़ लिया.
यह टेरही घाट का निवासी है. घटना में प्रयुक्त सुपर स्पलेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गयी है. हालांकि इस घटना में शामिल दो अन्य हमलावर सज्जन ठाकुर (टेरही घाट) व मुन्ना राय (पानी टंकी, खाजेकलां) अभी फरार है.
बताया जाता है कि अनंत अरोड़ा अपने परिवार के साथ कहीं जा रहे थे. इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर राजीव उर्फ गिठ्वा, सज्जन ठाकुर व मुन्ना राय जा रहे थे. टेरही मोड़ पर नैनो कार से उनकी बाइक सट गयी. जिसके बाद तीनों ने हंगामा कर तोड़-फोड़ की. श्री अरोड़ा के परिजनों ने मना किया तो उनसे भी उलझ गये व बदतमीजी की.