कटिहार : बिहार के कटिहार जिले के आजमनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी :बीडीओ: के आज एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकडे जाने पर बीती रात्रि ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर दी.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि आजमनगर प्रखंड के बीडीओ रतन लाल के अपने सरकारी आवास से एक किलोमीटर की दूरी पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति पर पकडे जाने पर ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर दी.
सूत्रों ने बताया कि कुछ लोगों की मदद से लाल घटनास्थल से किसी प्रकार जान बचाकर भागने में सफल रहे. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आजमनगर थाना में बीडीओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. अनुमंडल अधिकारी डा0 महेन्द्र पाल ने बताया कि रतन लाल फरार हैं. जिलाधिकारी प्रकाश कुमार ने उनके कामकाज पर रोक लगा दी है.