पटना : एनआइटी से क्लास कर मंगलवार की शाम अपने घर जा रही द्वितीय वर्ष की एक छात्रा को गोलकपुर स्थित राम सहाय लेन में पहले लफंगों ने छेड़खानी की, उसके बाद सरेआम गाल पर चांटा जड़ दिया. लफंगा उसी मोहल्ले में रहनेवाला विकास है.
घटना की सूचना मिलते ही एनआइटी के दर्जनों छात्रों ने विकास के घर को घेर लिया और हंगामा करने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझा–बुझा कर शांत कराया. छात्रा के बयान पर विकास सहित तीन के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी का मामला पीरबहोर थाने में दर्ज किया गया है.
छात्रा के बैचमेट दीक्षित ने बताया कि वह द्वितीय वर्ष इलेक्ट्रिक में पढ़ती है. मंगलवार की शाम छह बजे क्लास खत्म होने के बाद वह पैदल राम सहाय लेन होते हुए घर जा रही थी. गली में तीन लफंगे बैठे थे. तीनों ने उसे देख फब्तियां कसीं. उसने लौट कर इसका विरोध किया. लफंगे गाली–गलौज व मारपीट पर उतर आये.
छात्रा ने एक लफंगे विकास को पकड़ लिया. इस पर उसने उसके गाल पर चांटा मार दिया और वहां से फरार हो गये. दीक्षित का कहना है कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि विकास वहीं बाइक पर बैठा था.
छात्रों को देखते ही वह अपने घर के अंदर घुस गया. सूचना मिलते ही पीरबहोर थानाध्यक्ष एसए हाशमी व टाउन डीएसपी मनोज तिवारी भी मौके पर पहुंचे. छात्रों को समझा–बुझा कर शांत कराया गया. छात्रों ने विकास सहित तीनों लफंगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.