पटना: भाजपा के पूर्व मंत्रियों को फिलहाल बंगला नहीं खाली करना होगा. सरकार व पूर्व मंत्रियों के बीच इस मसले पर जारी विवाद का पटाक्षेप सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर दिया. जनता दरबार के बाद जब मुख्यमंत्री से पूर्व मंत्रियों का बंगला खाली कराने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वे जब तक मन करे रहें, कौन रोक रहा है.
मिला था नोटिस
गौरतलब है कि विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी, विधानसभा में विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव व पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू को छोड़ भाजपा कोटे से मंत्री रहे सभी विधायकों को भवन निर्माण विभाग ने बंगला खाली करने का नोटिस दिया था. नोटिस की मियाद भी खत्म हो गयी थी.
विभागीय प्रक्रिया के तहत अब पूर्व मंत्रियों को बंगला से बाहर निकालने की तैयारी की जानी थी. खाली नहीं करने की स्थिति में उन पर जुर्माना भी लग सकता था. सरकारी प्रक्रिया पर पूर्व मंत्रियों की ओर से किये जा रहे बयान पर मुख्यमंत्री ने एक तरह से परदा डालने की कोशिश की है.