टनकुप्पा : टनकुप्पा ओपी क्षेत्र के बाजा बिगहा टोला गांधीनगर में ओझा–गुनी के आरोप में रविवार को 35 वर्षीय रामविलास मांझी की पीट–पीट कर हत्या कर दी गयी. इस मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इनमें पांच नामजद आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. टनकुप्पा ओपी के अध्यक्ष विकास कुमार के समक्ष दर्ज बयान में मृतक के पुत्र कैलाश मांझी ने बताया कि गांव के गिरजा मांझी के पुत्र की मौत कुछ दिन पूर्व बीमारी से हो गयी थी. बेटे की मौत के लिए गिरजा मांझी गांव के ही रामविलास मांझी को जिम्मेवार बताया और कहा–’तुम ओझा हो, तुमने ही मेरे बेटे को ओझा–गुनी कर मार दिया है.’
इसके बाद शनिवार की रात गिरजा मांझी ने सहयोगियों के साथ मिल कर रामविलास मांझी को पीट–पीट कर अधमरा कर दिया. परिजनों ने गंभीर स्थिति में इलाज के लिए टनकुप्पा पीएचसी में भरती कराया, जहां रविवार की दोपहर एक बजे उसकी मौत हो गयी. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पुत्र कैलाश मांझी ने गांव के ही छह लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
आरोपितों में विनोद मांझी, छोटन मांझी, चंद्रदीप मांझी, अमरिक मांझी व अवधेश मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरजा मांझी फरार है. उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस घटना के बाद गांव में तनाव है.