23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार और प. बंगाल के कई इलाकों में फिर भूकंप के झटके, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

पटनाः आज शाम बिहार और पं बंगाल के कुछ इलाकों में फिर से कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये. बिहार के पटना, मधुबनी, सीतामढी, मधेपुरा इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये गये.इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गई. हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान के खबर […]

पटनाः आज शाम बिहार और पं बंगाल के कुछ इलाकों में फिर से कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये. बिहार के पटना, मधुबनी, सीतामढी, मधेपुरा इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये गये.इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गई. हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान के खबर नहीं है. प्रशासन ने लोगों को अफवाहों में ध्यान नहीं देने को कहा गया है. लेकिन कहा गया है कि वे सतर्क रहें

पं बंगाल के मालदा, दिनाजपुर, जलपाईगुडी में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये. लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है.हालांकि आज शाम आये भूकंप की तीव्रता काफी कम थी और इससे किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

सिक्किम के मौसम विभाग के प्रमुख गोपीनाथ साहा के अनुसार भूकंप के ताजा झटके शाम छह बजकर छह मिनट पर महसूस किये गए और इसका केंद्र नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में 26.7 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 88.1 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था.

ताजा झटके उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिणी दिनाजपुर और मुर्शिदाबाद जिलों में भी महसूस किये गए.कल जलपाईगुडी, दार्जिलिंग और राज्य के अलग अलग हिस्सों में दोपहर और रात में दो बार भूकंप के झटके आये. इससे लोगों में दहशत फैल गई और वे अपने घरों से निकलकर सडकों पर एकत्रित हो गए.

देश में लगातार आ रहे भूकंप के झटकों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फिर शाम आठ बजे एक उच्चस्तरीय मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में भूकंप से पीडित लोगों के लिए चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की जाएगी.

साथ ही नेपाल में चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का भी जायजा लिया जाएगा. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री भूकंप को लेकर शनिवार और रविवार को भी उच्चस्तरीय बैठक बुला चुके हैं.इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय आपदा कोष में अपने एक महीने का वेतन देने की घोषणा की है.

गौरतलब है कि शनिवार को नेपाल व भारत में आये भयंकर भूकंप से नेपाल और भारत में 3818 लोग मारे जा चुके हैं. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि मृतकों की संख्या और अधिक बढ सकती है क्योंकि अभी भी मलबों से लोगों को निकालने का काम जारी है. सबसे अधिक तबाही नेपाल में हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें