पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के तीन शहरों में हुई झडप पर आज कहा कि राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए किसी को भी सांप्रदायिक भावना को भडकाने की अनुमति दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार का विवाद नवादा और बेतिया में हो रहा है वह ठीक नहीं है और अमन, चैन एवं शांति के लिए सरकार सख्त से सख्त कदम उठाएगी.उन्होंने कहा कि मुख्यसचिव अशोक कुमार सिन्हा और पुलिस महानिदेशक अभयानंद दिया है कि उपद्रवियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए.
उन्होंने राजनीतिक दलों से ऐसे समय में एकजुटता दिखाने की अपील करते हुए कहा कि अभी सियासत का समय नहीं है.नीतीश ने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि नवादा, बेतिया और बगहा में संप्रदायिक झडप के जरिए कुछ तत्व राजनीतिक लाभ हासिल करना चाहते है.
राज्यों के पिछडेपन को लेकर मुख्य आर्थिक सलाहकार रघुराम रंजन के नेतृत्व में गठित की गयी समिति और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि इस मामले पर हमारी नजर है. उन्होंने कहा कि अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाए तो अत्यंत खुशी होगी और अगर नहीं मिला तो इसे पाने के लिए हम अपने अभियान को