पटना: शिक्षा विभाग द्वारा बार-बार रिमाइंडर देने के बाद भी 24 जिले ऐसे हैं, जो नौवीं कक्षा के छात्र-छात्रओं की संख्या नहीं बता रहे हैं. इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरबी चौधरी ने उन जिलों के डीइओ को कड़ा पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि क्यों न आपकी शिकायत सरकार से की जाये. मुख्यमंत्री बालक व बालिका साइकिल योजना को लेकर यह जानकारी 22 जुलाई तक मांगी गयी थी.
इसके बाद रिमाइंडर भी भेजा गया था. इसके बाद भी 24 जिलों से सूचना प्राप्त नहीं हुई. अब विभाग ने विशेष दूत के माध्यम से 19 अगस्त तक जानकारी देने को कहा है.
इन 24 जिलों में रोहतास, बक्सर, कैमूर, गया, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, वैशाली, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, सीवान, गोपालगंज, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, मुंगेर, बेगूसराय, जमुई, लखीसराय व शेखपुरा शामिल हैं.