पटना: भाजपा कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या उनकी पार्टी जदयू से क्षमा नहीं मांगेगी. वह दिन दूर नहीं, जब पीएम के रूप में पटना आने पर नरेंद्र मोदी को नीतीश कुमार माला पहनायेंगे और गंठबंधन तोड़ने के लिए जनता से माफी मांगेंगे. ये बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहीं. मौके पर पूर्व मंत्री शंकर प्रसाद टेकरीवाल के पुत्र प्रभाकर टेकरीवाल ने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हैं तो शालीन, पर शालीन शब्दों का प्रयोग नहीं कर रहे. कभी भाजपा को समेटने की बात करते हैं, तो कभी औकात बताने की. औकात तो उन्हें लोकसभा चुनाव में सूबे की जनता बतायेगी.
वहीं, टेकरीवाल ने कहा कि भाजपा में आकर लग रहा है, जैसे अपने घर में आ गया हूं. उनके साथ सहरसा के वार्ड पार्षद रवींद्र राम व शिबुल शर्मा, कहरा के पूर्व प्रमुख शंभुनाथ झा, रवींद्र कामत, ललन कामत, गोपाल सिंह, प्रभु विश्वास, शंभु टेकरीवाल, मिहिर टेकरीवाल, आशुतोष चौधरी, अरुण कुमार चौधरी, अंकुर टेकरीवाल व हीरा जी ने भी सदस्यता ग्रहण की.