17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से विकराल सुखाड़

एक ओर गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है और उसका पानी आस-पास के निचले इलाकों में फैल गया है, वहीं दूसरी ओर कम बारिश होने से अधिकतर जिलों में सूखे की स्थिति है. अब तक 50 फीसदी भी रोपनी नहीं हो पायी है. मुख्यमंत्री का कहना है कि आगे यदि बारिश […]

एक ओर गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है और उसका पानी आस-पास के निचले इलाकों में फैल गया है, वहीं दूसरी ओर कम बारिश होने से अधिकतर जिलों में सूखे की स्थिति है. अब तक 50 फीसदी भी रोपनी नहीं हो पायी है. मुख्यमंत्री का कहना है कि आगे यदि बारिश नहीं हुई, तो स्थिति भयावह हो जायेगी.

पटना: हेलीकॉप्टर से राज्य में बाढ़ का जायजा लेने निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूखे की समस्या से अधिक चिंतित दिखे. रविवार को पटना से सटे दानापुर का दियारा, भोजपुर में कोईलवर व बड़हरा, बक्सर, पश्चिमी चंपारण, भागलपुर, नवगछिया, मुंगेर के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर लौटे मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा के तटीय इलाके में बाढ़ की स्थिति है. लेकिन, इससे अधिक सूखे की स्थिति विकराल है. इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

वैसे बाढ़ग्रस्त इलाकों में सरकार के स्तर पर कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा सोमवार को संबंधित जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ हवाई सर्वेक्षण कर लौटे मुख्यमंत्री ने स्टेट हैंगर पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हवाई सर्वेक्षण के दौरान सूखे की स्थिति अधिक दिखी. यह चिंताजनक है. बारिश कम हुई है. आगे भी अगर यही स्थिति रही, तो और भी खराब स्थिति हो सकती है. सरकार ने सूखे से निबटने के लिए कार्रवाई की है. किसानों को डीजल सब्सिडी दी जा रही है.

अधिक-से-अधिक रोपनी हो, इसकी कोशिश की जा रही है. आनेवाले दिनों में अगर बारिश होगी, तो फसलों को बचाया जा सकेगा. खेती के लिए आठ घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा रही है. किसानों को अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं. बीते डेढ़ महीने के दौरान बारिश नहीं होने के कारण यह स्थिति है. बाढ़ की स्थिति सीमित इलाके में है. जहां भी बाढ़ की स्थिति है, राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाये जा रहे हैं. गंगा के किनारों में पानी फैल गया है. इस कारण कुछेक इलाके में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. दानापुर का दियारा, कोईलवर के समीप बड़हरा, बक्सर के कुछ इलाके में बाढ़ का पानी फैल गया है. पश्चिमी चंपारण के कोरहिया के पास पीडीआर बांध पर दबाव बना हुआ है. प्रशासन के लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं. बांध अभी सुरक्षित है.

नीतीश ने कहा कि जहां कहीं भी बाढ़ का पानी फैल गया है, मुख्य सचिव के स्तर पर संबंधित डीएम को कहा गया है कि वे आवश्यक कार्रवाई करें. राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने को कहा गया है. बाढ़ की मौजूदा स्थिति के सवाल पर उन्होंने कहा कि दियारा इलाके में गंगा का पानी फैला हुआ है, जो स्वाभाविक है. गंगा का जल स्तर बढ़ने से ऐसा होता है. बाढ़ग्रस्त लोगों को ऊंचे स्थान पर ले जाया जायेगा. नावों की व्यवस्था की जायेगी. महानंदा व अन्य नदियों में बाढ़ आने के कारण पूर्वी इलाके में राहत व बचाव कार्य चलाया गया था. अन्य इलाकों में भी अब राहत व बचाव कार्य चलाया जायेगा. पटना व भोजपुर के डीएम इसकी समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे. अगस्त की शुरुआत है. अभी यह कहना मुश्किल है कि आगे क्या होगा. वर्षा होने पर उत्तर बिहार की नदियों का जल स्तर बढ़ सकता है. जहां कहीं भी बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होगी, राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जायेगा. सर्वेक्षण के दौरान मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा, सीएम के सचिव अतिश चंद्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें