पटना: अब पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट के चक्कर में आपको पासपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गयी है. शुरुआती दौर में पटना, बेतिया, किशनगंज व बांका जिलों से ऑनलाइन रिपोर्ट भेजने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. बहुत जल्द 12 और जिलों में यह सुविधा शुरू कर दी जायेगी. सबसे पहले ऑनलाइन रिपोर्ट भेजी जायेगी. इसके बाद रिपोर्ट की हार्ड कॉपी भेजी जायेगी.
क्या होगा फायदा : इससे पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया में भी तेजी आयेगी. अब तक संबंधित जिले के एसपी ऑफिस से पासपोर्ट ऑफिस तक रिपोर्ट भेजने में कम-से-कम तीन दिनों का समय लगता था. इसके बाद पासपोर्ट ऑफिस में रिपोर्ट फीड करने और पासपोर्ट अधिकारी को एप्रूव करने में 12 दिनों का समय लगता था. यानी, पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट पासपोर्ट कार्यालय तक पहुंचने और प्रिंटिंग की प्रक्रिया पूरी होने में 15 दिनों का समय लग जाता था.
ऑनलाइन पुलिस रिपोर्ट भेजने के बाद पासपोर्ट ऑफिस में यह काम तीन दिनों में ही पूरा हो जायेगा. एसपी ऑफिस से रिपोर्ट ऑनलाइन पासपोर्ट ऑफिस को भेज दी जायेगी.