गुरुवार. अपराह्न् चार बजे. जंकशन का अनारक्षित टिकट काउंटर. रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 18 टिकट काउंटर बनाये हैं, मगर इनमें आधे बंद हैं. खुले हुए नौ काउंटरों पर लंबी लाइन लगी है. हर काउंटर पर 25-30 यात्री खड़े हैं. इन यात्रियों के चेहरे पर टिकट मिलने में हो रही देरी की बेचैनी साफ दिखायी पड़ रही है.
छह काउंटर पर ही सामान्य का टिकट
खुले हुए नौ टिकट काउंटरों में भी काउंटर नंबर एक पर मंथली सीजन टिकट (एमएसटी), दो पर लेडीज व 18 पर वरिष्ठ नागरिकों को टिकट देने की व्यवस्था है. महज छह काउंटर ही सामान्य यात्रियों के लिए हैं.
काउंटर नंबर चार, पांच, छह, सात, 10, 11, 13, 16 और 17 को बंद रखा गया है. इनमें से एक-दो काउंटर पर ‘क्लोज्ड’ का बोर्ड टंगा है, जबकि दूसरे बंद काउंटर पर कर्मी ही उपलब्ध नहीं हैं.