भागलपुर : मैक्सवेल ऑनलाइन सेंटर में सिस्टम (कंप्यूटर) खराब रहने के कारण आरबीआइ के असिस्टेंड ग्रेड का ऑनलाइन परीक्षा शनिवार को परीक्षार्थी नहीं दे सके. इससे आक्रोशित हो कर छात्रों ने तोड़फोड़ की.
इसके बाद तिलकामांझी चौक से चंपानगर व दक्षिण शहर को जाने वाली कचहरी चौक मार्ग को घूरन पीर बाबा चौक चार घंटे तक जाम रखा. परीक्षार्थियों के हंगामा को देखते हुए आरआबीआइ, पटना से परीक्षा लेने पहुंची अधिकारियों की टीम समेत मैक्सवेल के डायरेक्टर मौके पर से फरार हो गये.
धनबाद के परीक्षार्थी आनंद कुमार ने बताया कि जब परीक्षा शुरू हुई, तो एक–एक कर सिस्टम खराब होने शुरू हो गया. 20 प्रश्न ही अटेंड कर सके हैं. हर पांच मिनट पर लॉग आउट हो रहा था. सिस्टम में खराबी आने के कारण ऑन लाइन परीक्षा नहीं दे सके हैं. आधा घंटा के दौरान सेंटर के 50 प्रतिशत से अधिक कंप्यूटर बंद हो गये. बीच–बीच में लॉग इन होता था, लेकिन हर पांच मिनट में लॉग ऑफ हो जाता था. आक्रोशित परीक्षार्थियों ने दूसरी पाली यानी, अपराह्न् दो से चार की ऑन लाइन परीक्षा भी नहीं होने दी.
* जाम से परेशानी
आक्रोशित छात्रों के द्वारा सड़क जाम कर दिये जाने से लोगों को काफी परेशानी हुई. वाहनों को दूसरे रास्ते से होकर जाना पड़ा. कुछ चालकों ने जब हठ की तो, दोनों के बीच तू–तू मै–मैं भी हुआ.
घूरन पीर बाबा चौक स्थित मैक्सवेल में सिस्टम खराब होने पर आरबीआइ के असिस्टेंट ग्रेड की ऑनलाइन परीक्षा नहीं दे सके परीक्षार्थी