छपरा : बिहार के सारण जिला के जनता बाजार थानांतर्गत सारण गांव में आज सुबह रसोई गैस से लगी आग की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की झुलसकर मौत हो गयी. थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मृतकों में सीमा कुमारी (19), उनके चाचा उमेश प्रसाद (45) और भाई दीपक (15) शामिल हैं.
सीमा कुमारी (19) द्वारा रसोई घर में गैस चूल्हा जलाने पर कमरे में आग लग गयी और उसे बचाने के क्रम में उसके चाचा और भाई भी उसके साथ आग से झुलस गये जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये सारण जिला मुख्यालय छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.