21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर की सुरक्षा निजी हाथों में नहीं होनी चाहिएः दिग्गी

नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आतंकी हमले की आशंका संबंधी खुफिया खबर होने के बावजूद महाबोधि मंदिर की सुरक्षा निजी हाथों में देने के लिए आज बिहार की नीतीश कुमार सरकार की आलोचना की. दिग्विजय ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर (आतंकी हमलों की आशंका के बारे में) आईबी की खुफिया खबरें थीं […]

नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आतंकी हमले की आशंका संबंधी खुफिया खबर होने के बावजूद महाबोधि मंदिर की सुरक्षा निजी हाथों में देने के लिए आज बिहार की नीतीश कुमार सरकार की आलोचना की.

दिग्विजय ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर (आतंकी हमलों की आशंका के बारे में) आईबी की खुफिया खबरें थीं तो राज्य सरकार को महाबोधि मंदिर जैसे महत्वपूर्ण स्थल की सुरक्षा निजी हाथों में नहीं छोड़नी चाहिए थी.’’पार्टी महासचिव ने खुफिया विभाग के अधिकारियों और भाजपा से कल हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के लिए किसी खास संप्रदाय को निशाना बनाने से बचने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि सभी को किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले एनआईए की जांच तक का इंतजार करना चाहिए.

सिंह ने राज्य सरकार की कथित सुरक्षा खामियों के खिलाफ बिहार बंद का आह्वान करके इस मुद्दे का ‘राजनीतिकरण’ करने के लिए भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘‘(जदयू और भाजपा के अलग होने के बाद) इन कुछ दिनों में ऐसा क्या हुआ कि बिहार में स्थिति इतनी गंभीर हो गई.’’ सिंह ने कल भाजपा पर राजनीति को सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगायाथा और गैरभाजपा शासित राज्यों से सावधान रहने के लिए कहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें