पटना: अब तक काला धन वापस नहीं लाने और केंद्र सरकार की जन विरोधी व बिहार विरोधी नीतियों के खिलाफ राजद का महाधरना गुरुवार को पटना में आयोजित होगा. गांधी मैदान के पास जेपी गोलंबर पर आयोजित होनेवाले धरने में राज्य भर से पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे.
पार्टी ने पटनावासियों को भी इसमें शरीक होने का न्योता दिया है. इसमें पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद के भी शामिल होने की संभावना थी. लेकिन, गुरुवार को दिल्ली में सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के आवास पर पुराने जनता दल के नेताओं की बैठक में व्यस्त होने के कारण उनके नहीं आने की सूचना है. पार्टी ने पप्पू यादव समेत अपने सभी सांसदों को धरने में शामिल होने को कहा है.
बुधवार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कार्यकर्ताओं के साथ आयोजन स्थल का मुआयना किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संयमित तरीके से धरना स्थल पर आने की नसीहत दी. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह, तनवीर हसन, कोषाध्यक्ष कुमार राकेश रंजन, पूर्व विधायक धर्मेद्र प्रसाद यादव, प्रवक्ता एजाज अहमद, जिलाध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव, महासचिव नंदु यादव, सनोज यादव, राजेश पाल, त्रिभुवन यादव, भाई अरुण, डॉ कुमार राहुल सिंह, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, मुनेश्वर यादव, प्रदीप मेहता, अभय गोस्वामी, चंदन चौधरी, संजय वाल्मीकि, विनय यादव, संजय पटेल सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारियों ने महाधरने में शामिल होने के लिए स्थानीय लोगों से अपील की.