21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझी सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर भाजपा का जवाबी रिपोर्ट कार्ड, रिमोट सरकार, सहमा बिहार

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के रिपोर्ट कार्ड पर भाजपा ने बुधवार को जवाबी रिपोर्ट कार्ड ‘ रिमोट सरकार, सहमा बिहार ’ जारी किया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के सरकारी आवास 1,पोलो रोड पर 64 पन्‍नों की जारी रिपोर्ट कार्ड में कहा गया है कि राज्य में विकास जैसी कोई चीज नहीं है. […]

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के रिपोर्ट कार्ड पर भाजपा ने बुधवार को जवाबी रिपोर्ट कार्ड ‘ रिमोट सरकार, सहमा बिहार ’ जारी किया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के सरकारी आवास 1,पोलो रोड पर 64 पन्‍नों की जारी रिपोर्ट कार्ड में कहा गया है कि राज्य में विकास जैसी कोई चीज नहीं है.

विकास के हर मोरचे पर मांझी सरकार को विफल बताते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जीतन राम मांझी घोषणा मंत्री बन कर रह गये हैं. विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव समेत अन्य पार्टी नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि गंठबंधन टूटने से राज्य में चल रहे सुशासन के कार्यक्रम को बड़ी क्षति हुई है.

गंठबंधन टूटने से राज्य में कानून का राज खत्म हो गया है. पारदर्शिता मृत प्राय हो चुकी है. राज्य में विकास का काम ठप है. मोदी ने कहा कि इसके पीछे राज्य में सत्ता को दो केंद्र का होना है. एक केंद्र में मांझी हैं तो दूसरा केंद्र नीतीश कुमार का है. विभागीय मंत्री और नौकरशाहों की वफादारी भी अलग-अलग है. अफसरों पर नीतीश कुमार की पकड़ है. सरकार पर शासन-प्रशासन का नियंत्रण नहीं है. मांझी की घोषणा पर उन्होंने कहा कि घोषणा को लागू करने की उन्हें चिंता नहीं है. उन्हें मालूम है कि एक निर्धारित अवधि के बाद उन्हें सत्ता से बाहर होना है. उन्हें घोषणा का हिसाब तो देना नहीं है. इसलिए वह घोषणा कर रहे हैं.

विफलता की विस्तृत चर्चा : भाजपा के जवाबी रिपोर्ट कार्ड में मांझी की मुख्यमंत्री बनने से अब तक की दर्ज 86 घोषणाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मांझी की घोषणा से बिहार फिर मजाक बन गया है. रिपोर्ट कार्ड में रिमोट सरकार, सहमा बिहार, जनसरोकार से सरकार का टूटा नाता, सरकार की विफलता को उजागर करती महत्वपूर्ण घटनाएं,विभिन्न बड़ी घटनाओं की जिक्र, अपराध की 2005 से 2014 तक की तुलनात्मक ब्योरा, लालू से नीतीश कुमार की दोस्ती, जंगल राज-दो में बाहुबलियों के पौ बारह, पैतृक गांव महकार पर सौगात की वर्षा, मुख्यमंत्री के बोल कुबोल, मजाक बने मांझी, विभिन्न मोरचों पर सरकार की विफलता की विस्तार से चर्चा की गयी है. पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य में सड़क निर्माण में 23 प्रतिशत की कमी व लाखों परिवार को राशन का अनाज नहीं मिला है. 27 जिलों में ग्रामीण विद्युतीकरण के काम शुरू नहीं होने को गंभीर मामला बताते हुए उन्होंने कहा कि विस चुनाव में बिहार की जनता इन्हें सब सिखायेगी.

रिपोर्ट झूठ का पुलिंदा : पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि गंठबंधन टूटने से बिहार की 11 करोड़ जनता को नुकसान हुआ है. वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि मांझी का रिपोर्ट कार्ड झूठ का पुलिंदा है. इसमें सही तथ्यों को छुपाया गया है. यादव ने कहा कि बिजली के बारे में उपलब्धियां गिनायी जा रही है, जो केंद्र की मदद से मिली है. मौके पर पूर्व मंत्री प्रेम कुमार,सत्येंद्र नारायण आर्य, रमाधार सिंह, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, विजय कुमार सिन्हा व सुनील कुमार पिंटू मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें