पटना: बिहटा गैंगरेप कांड में पुलिस ने सभी साक्ष्य जुटा लिये हैं. रेप के दौरान नाबालिग लड़की और आरोपियों द्वारा पहने गये कपड़े तथा घटनास्थल से लिये गये जांच के नमूने की रिपोर्ट सोमवार को पुलिस को प्राप्त हो गयी. घटना से जुड़े तथ्य तथा गवाहों व पीड़िता के बयान की बारीकी से जांच के बाद पुलिस ने के स डायरी पूरी कर ली है.
पुलिसिया प्रक्रिया हो जाने के बाद अब मंगलवार को पुलिस चाजर्शीट दाखिल करेगी. चाजर्शीट के साथ इस मामले में स्पीडी ट्रायल की सिफारिश भी की जायेगी. बिहटा में नागा पुल से इंटर की छात्र को अगवा कर गैंगरेप किये जाने के मामले में पुलिस ने छह लोगों को दोषी पाया है.
केस डायरी में निर्धारित किये गये आरोपों में चार युवकों द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म (लैंगिक शोषण) किया गया तथा दो अन्य अधेड़ आरोपितों ने घटना में सहयोग किया और यौन शोषण की. आरोप को साबित करने के लिए जुटाये गये साक्ष्यों की एफएसएल रिपोर्ट, मेडिकल रिपोर्ट, पीड़िता व गवाहों के बयान को आधार बनाया है.