100 नंबर पर शिकायत की गयी कि एक इनोवा गाड़ी से चार युवकों ने एक युवती को अगवा कर लिया है. इस पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. दोनों इंस्पेक्टर के फोन पर पुलिस अधिकारियों के कॉल आने लगे. वायरलेस पर मैसेज पास किया गया.
पुलिस को निर्देश दिया गया कि वह बाइपास पर घेराबंदी करें. कुछ देर बाद इनोवा गाड़ी का नंबर भी फ्लैश हुआ. चारों तरफ वाहनों की चेकिंग शुरू हो गयी. पटना की सीमा में गाड़ी का पता नहीं चलने पर अन्य जिलों को भी यह जानकारी दी गयी. दूसरे जिलों की पुलिस भी सक्रिय हो गयी. करीब 12 बजे नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र में गाड़ी को पकड़ लिया गया. गाड़ी में चार युवक व एक युवती मिली. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी गयी. काफी पूछताछ के बाद पता चला कि युवती अपने प्रेमी व उसके दोस्तों के साथ रजामंदी से घूमने के लिए राजगीर जा रही है. पुलिस ने इसके बाद शिकायत करने वाले के बारे में पता लगाया तो जानकारी मिली कि वह युवक कंकड़बाग का रहनेवाला है और वह भी युवती से प्रेम करता है.