पटना : पटना-हुबली (02686) प्रीमियम स्पेशल ट्रेन की लेट लतीफी से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. रविवार को यात्रियों का गुस्सा एक बार फिर फूट गया और नाराज यात्रियों ने जंकशन के डिप्टी एसएस चैंबर में हंगामे के साथ लिखित में शिकायत दर्ज की. दरअसल पूर्व मध्य रेलवे ने पटना से हुबली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया है.
पटना जंकशन से ट्रेन खुलने का समय 12.15 बजे है, लेकिन ट्रेन चार बजे के बाद खुली. शिकायतकर्ता गया के आनंद कुमार और मधुबनी के मंसूर आलम हैं. मंसूर ने बताया कि अधिक किराया के बावजूद ट्रेन में सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है. बल्कि रोजाना ट्रेन लेट रहती है.