21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

42 घाट खतरनाक, इनसे रहें दूर,जिला प्रशासन ने घोषित की सूची

पटना : जिला प्रशासन ने पटना सदर के 20 और पटना सिटी अनुमंडल के 22 सहित 42 घाटों को खतरनाक घोषित किया है. इन घाटों पर श्रद्धालुओं व छठ व्रतियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इन घाटों के प्रवेश के रास्तों पर बड़े-बड़े फ्लैक्स-बोर्ड लगा कर लोगों को जागरूक किया जायेगा. साथ ही दंडाधिकारियों व पुलिस […]

पटना : जिला प्रशासन ने पटना सदर के 20 और पटना सिटी अनुमंडल के 22 सहित 42 घाटों को खतरनाक घोषित किया है. इन घाटों पर श्रद्धालुओं व छठ व्रतियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इन घाटों के प्रवेश के रास्तों पर बड़े-बड़े फ्लैक्स-बोर्ड लगा कर लोगों को जागरूक किया जायेगा. साथ ही दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती भी की जायेगी.

पटना सदर
कदम घाट, बीएन कॉलेज घाट, अदालत घाट, बांकीपुर क्लब घाट, जजेज कोर्ट घाट, मिश्री घाट, एएन सिन्हा घाट, सिपाही घाट, अंटा घाट, वंशी घाट, पाटीपुल घाट, मीनार घाट, पोस्ट ऑफिस घाट, रामजीचक घाट, जहाज घाट, स्कूल गली घाट, शिवा घाट, बिंद टोली घाट, काली घाट, बुद्धा घाट.
पटना सिटी
रानी घाट, घसियारी घाट, नरकट घाट, लोहरवा घाट, गोसाईं घाट, राजा घाट, आदर्श घाट, टेढ़ी घाट, केशव राय घाट, मिरचाई घाट, हीरा नंद साह घाट, झाउगंज घाट, अदरक घाट, नुरुद्दीनगंज घाट, रौशन घाट, दमराही घाट, पश्चिमी दीदारगंज घाट, पूर्वी दीदारगंज घाट, महावीर घाट, नया पंचमुखी चौराहा घाट, नया मंदिर घाट, मठ केदारनाथ घाट.
बैरिकेडिंग नहीं करें पार, हादसे से बचें
पटना : सुरक्षित छठ मनाने को लेकर जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से भी सहयोग की अपील की है. प्रशासन ने छठ व्रतियों से असुरक्षित व खतरनाक घाटों पर नहीं जाने के साथ ही नदी में बैरिकेडिंग के अंदर रह कर ही अर्घ देने की अपील की है. डीएम अभय कुमार सिंह ने कहा कि असुरक्षित घाटों तक छठ व्रती नहीं पहुंचे. इसलिए उन्हें बंद रखा जायेगा. इन रास्तों पर जागरूकता संबंधित फ्लेक्स-बोर्ड लगाये जाने के साथ ही दंडाधिकारियों की भी तैनाती होगी. घाटों पर पानी की गहराई को देखते हुए बैरिकेडिंग की जाती है. इसलिए श्रद्धालु आगे जाने से बचें. उन्होंने बताया कि अर्घ के दौरान निजी नाव के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा. छठ घाट एवं संपर्क पथों पर आतिशबाजी या पटाखा पर भी पूरी तरह से रोक लगायी गयी है. ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें