पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी रविवार की दोपहर लंदन पहुंचे. हिथरो हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया. शाम को उन्होंने भारतीय मूल के डॉक्टरों से मुलाकात की और साथ में चटनी रेस्टोरेंट में डिनर किया.
मुख्यमंत्री सोमवार को लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के इंटरनेशनल ग्रोथ सेंटर की ओर से आयोजित विश्वस्तरीय ग्रोथ रेट की चर्चा में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री ‘द बिहार स्टोरी : रिसरेक्शन ऑफ द स्टेट इनक्लूजन एंड ग्रोथ ’ विषय पर व्याख्यान देंगे.
इसमें बिहार ने कैसे ग्रोथ किया, बिहार की ग्रोथ रेट कैसे बढ़ी और इस ग्रोथ को कैसे बढ़ाया जा सकता है, इस पर वह सुझाव भी लेंगे. मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, कैबिनेट के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्र, वित्त विभाग के प्रधान सचिव रामेश्वर सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार व मुख्यमंत्री के सचिव संजय कुमार सिंह भी इस समारोह में भाग लेंगे.