21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज लंदन की यात्रा पर निकलेंगे सीएम मांझी

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी लंदन जा रहे हैं. शनिवार को वह पटना से दिल्ली और रविवार को दिल्ली से लंदन के लिए रवाना होंगे. नालंदा अंतरराष्ट्रीय विवि के विधिवत उद्घाटन से लौटने के बाद स्टेट हैंगर में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं बिहार में विदेशी निवेश लाने के लिए लंदन जा रहा हूं. विदेशी […]

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी लंदन जा रहे हैं. शनिवार को वह पटना से दिल्ली और रविवार को दिल्ली से लंदन के लिए रवाना होंगे. नालंदा अंतरराष्ट्रीय विवि के विधिवत उद्घाटन से लौटने के बाद स्टेट हैंगर में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं बिहार में विदेशी निवेश लाने के लिए लंदन जा रहा हूं.

विदेशी निवेशक बिहार में निवेश करें, सरकार बिजली, सड़क, कानून- व्यवस्था समेत हर सुविधा उन्हें मुहैया करायेगी. मुख्यमंत्री लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस संस्थान में 22 सितंबर को ‘द बिहार स्टोरी : रिसरेक्शन ऑफ द स्टेट इनक्लूजन एंड ग्रोथ ’विषय पर व्याख्यान देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि व्याख्यान में मैं यह बताऊंगा कि बिहार ने कैसे ग्रोथ किया? इस ग्रोथ में कैसे बेहतर किया जा सकता है, इस पर राय ली जायेगी. मुख्यमंत्री लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के इंटरनेशनल ग्रोथ सेंटर की ओर से 22 से 25 सितंबर तक आयोजित विश्वस्तरीय ग्रोथ रेट पर चर्चा में भाग लेंगे.

समारोह में भाग लेकर 25 सितंबर वह भारत के लिए प्रस्थान करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, कैबिनेट के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्र, वित्त विभाग के प्रधान सचिव रामेश्वर सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार व मुख्यमंत्री के सचिव संजय कुमार सिंह भी लंदन जायेंगे. मालूम हो कि बिहार में पिछले कुछ सालों से ग्रोथ रेट बढ़ी है, जिसकी चर्चा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में होने लगी है. इसी वजह से विश्वस्तरीय ग्रोथ रेट की परिचर्चा में बिहार के ग्रोथ रेट को भी चर्चा के लिए रखा गया है.

लंदन में बिहार के विकास पर होगी चर्चा
पटना. लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के इंटरनेशनल ग्रोथ सेंटर (आइजीसी)में आयोजित चार दिवसीय ‘ग्रोथ वीक’ कार्यक्रम में 22 सितंबर बिहार के लिए खास होगा.

इस दिन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का विशेष व्याख्यान होगा. बिहार पर एक खास प्रस्तुति भी होगी. बिहार के आर्थिक विकास पर चर्चा करने के लिए आद्री के सदस्य सचिव और जाने-माने अर्थशास्त्री डॉ शैबाल गुप्ता के अलावा मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, वित्त विभाग के प्रधान सचिव रामेश्वर सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्र और सीएम के सचिव संजय कुमार सिंह शामिल होंगे. परिचर्चा का विषय ‘बिहार के लिए आगे क्या ’ होगा.

इस दौरान आइजीसी के कई शोधकर्ता और विशेषज्ञ बिहार से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुति देंगे. 22 सितंबर को कार्यक्रम का पूरा फोकस बिहार होगा. विकास के विभिन्न आयामों पर चर्चा होगी और इसके लिए ठोस रास्ता तलाशने की कोशिश होगी. पैनल डिसकसन के बाद सवाल-जवाब भी होगा, जिसमें बिहार के अधिकारी वहां मौजूद लोगों के प्रश्नों का जवाब देंगे. 23 सितंबर को मुख्यमंत्री ब्रिटेन के विदेश और कॉमनवेल्थ मंत्री हूगो स्वायरी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान डीएफआइडी (डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनेशनल डेवलपमेंट) के अधिकारियों के साथ भी बिहार के अधिकारियों की खास मुलाकात होगी. 24 सितंबर को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ऊर्जा पर आयोजित खास सेशन में भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें