Advertisement
लाखों रुपये के नकली डिटर्जेट पाउडर बरामद
बेलदौर (खगड़िया) : पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों की सूचना पर गुरुवार की शाम बेलदौर बाजार स्थित एक दुकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान घड़ी डिटर्जेट सर्फ के नकली पाउच बरामद किये गये. इसके साथ ही विक्रेता अनिल भगत को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. कंपनी के अधिकारी मनोज कुमार […]
बेलदौर (खगड़िया) : पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों की सूचना पर गुरुवार की शाम बेलदौर बाजार स्थित एक दुकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान घड़ी डिटर्जेट सर्फ के नकली पाउच बरामद किये गये. इसके साथ ही विक्रेता अनिल भगत को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
कंपनी के अधिकारी मनोज कुमार सिंह, विजय सिंह, कमल दूबे, राजेश्वर सिंह, जितेंद्र शर्मा, संजय आदि की संयुक्त टीम इस बाजार में कंपनी के नकली सर्फ के पाउडर की बिक्री पर विगत चार महीनों से पैनी नजर रख रही थी.
नकली सर्फ बिक्री किये जाने की जानकारी मिलने पर कंपनी के अधिकारी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों की सूचना पर छापेमारी के दौरान एक किलो व दो सौ ग्राम के कई बोरे सर्फ बरामद किये.
इसकी बाजार मूल्य लाखों रुपये बतायी जा रही है. छापामारी का नेतृत्व जेएसआइ विनोद चौधरी व संजय सिंह ने संयुक्त रूप से की. कंपनी के लीगल मैनेजर मनोज कुमार सिंह की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई पुलिस कर रही है. थानाध्यक्ष विश्व रंजन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार विक्रेता से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement