18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब उर्दू शिक्षकों की होगी बहाली

पटना: सूबे के प्रारंभिक स्कूलों में कैंपों के जरिये शिक्षकों की नियुक्ति खत्म होने के बाद उर्दू शिक्षकों की बहाली होगी. सोमवार को आचार संहिता खत्म होने के बाद प्रारंभिक स्कूलों में सामान्य शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कैंपों का शिडय़ूल जारी किया जाना है. कैंपों में नियुक्ति प्रक्रिया खत्म होने के बाद उर्दू शिक्षकों […]

पटना: सूबे के प्रारंभिक स्कूलों में कैंपों के जरिये शिक्षकों की नियुक्ति खत्म होने के बाद उर्दू शिक्षकों की बहाली होगी. सोमवार को आचार संहिता खत्म होने के बाद प्रारंभिक स्कूलों में सामान्य शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कैंपों का शिडय़ूल जारी किया जाना है.

कैंपों में नियुक्ति प्रक्रिया खत्म होने के बाद उर्दू शिक्षकों की बहाली होगी. सूबे में उर्दू शिक्षकों के 24,072 पद रिक्त हैं. इसके अलावा जो स्कूल उत्क्रमित हो रहे हैं और जो नये बन रहे हैं, वहां भी उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. प्राथमिक स्कूलों में उर्दू के 20,410 और मध्य विद्यालयों में 3,362 उर्दू शिक्षकों के पद रिक्त हैं. राज्य सभी साढ़े 72 हजार प्राथमिक व मध्य विद्यालय में उर्दू पढ़ाई होनी है. इसलिए कम-से-कम एक-एक उर्दू शिक्षक होना आवश्यक है.

इसलिए दिशा में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. 2013 में उर्दू के लिए आयोजित विशेष टीइटी परीक्षा में करीब 15 हजार अभ्यर्थी ही सफल हो पाये थे. ऐसे में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई, तो करीब नौ हजार पद फिर भी रिक्त रह जायेंगे.

सितंबर-अक्तूबर से आवेदन : फिलहाल शिक्षा विभाग सितंबर-अक्तूबर महीने से उर्दू शिक्षकों की बहाली के लिए आवेदन लेने की तैयारी कर रहा है. ये आवेदन नियोजन इकाई स्तर पर लिये जायेंगे या फिर जिला स्तर पर उसको लेकर विभाग मंथन कर रहा है. विभागीय सूत्रों की माने तो नियोजन इकाई वार आवेदन लेने से उर्दू शिक्षकों की बहाली में ज्यादा समय लगेगा और अभ्यर्थियों को भी परेशानी होगी. जिला स्तर पर आवेदन जमा कर अभ्यर्थियों से उसमें दस नियोजन इकाइयों के ऑप्सन लिये जा सकते हैं. इसी आधार पर मेधा सूची तैयार की जायेगी और नियुक्ति हो सकेगा. उर्दू शिक्षकों की बहाली में अभ्यर्थियों के इंटरमीडिएट में 100 नंबर का उर्दू की बाध्यता नहीं रहेगी. इंटरमीडिए में 50 अंक उर्दू वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें