पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी ने फेसबुक पर ताजा पोस्ट में कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी राजनीतिक साख का लगातार नुकसान कर रहे हैं. उपचुनाव के नतीजे उनकी पतन यात्रा पर मुहर लगायेगी.
जदयू में महादलित सीएम का लगातार अपमान हो रहा है. बुधवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पटना में मौजूदगी के बावजूद स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने राजवंशी नगर के लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में कुछ नयी सुविधाओं का उद्घाटन नीतीश कुमार से कराया. इस कार्यक्रम के विज्ञापन में न मुख्यमंत्री का फोटो लगाया गया और न ही नाम ही दिया.
सरकारी कार्यक्रम से उन्हें दूर रख कर संवैधानिक पद पर बैठे महादलित के साथ अछूतों जैसा व्यवहार किया जा रहा है. नीतीश कुमार ने उपचुनाव में खुद तो हेलीकॉप्टर से लालू प्रसाद के साथ यात्रा की, लेकिन मांझी को हिचकोले खाती सड़कों से यात्रा करने को छोड़ दिया. जब महादलित सीएम का बेटा यौन शोषण के मामले में फंसा, तो प्रदेश का कोई नेता उनके बचाव में नहीं आया. जब मुख्यमंत्री ने साइकिल-पोशाक योजना के लाभ के लिए महादलित स्कूली बच्चों को 75 प्रतिशत हाजिरी की छूट दी, तब उन्हीं के वित्त मंत्री ने इस पर विरोध जताया.
सम्मान की रक्षा करें नीतीश : प्रेमरंजन : विधायक सह-भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लालू प्रसाद से नाता तोड़ कर अपने सम्मान की रक्षा करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती लालू के साथ गंठबंधन कर की है.
भाजपा ने उन्हें बड़े भाई की संज्ञा देकर सम्मान व इज्जत के साथ मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन इस बात को वे भूल गये और भाजपा के साथ विश्वासघात कर अपनी राजनीतिक योग्यता पर पर भी प्रश्नचिह्न् खड़ा कर लिया.