18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू-नीतीश का गंठबंधन एक्सपायरी दवा:राम विलास पासवान

छपरा, मोहिउद्दीननगर, परबत्ता : एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए उतरे केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निशाने पर राजद-जद यू-कांग्रेस गंठबंधन रहा.शनिवार को श्री पासवान ने छपरा, मोहिउद्दीन नगर और परबत्ता क्षेत्र में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. उनके साथ सुशील कुमार मोदी और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी थे. श्री […]

छपरा, मोहिउद्दीननगर, परबत्ता : एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए उतरे केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निशाने पर राजद-जद यू-कांग्रेस गंठबंधन रहा.शनिवार को श्री पासवान ने छपरा, मोहिउद्दीन नगर और परबत्ता क्षेत्र में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. उनके साथ सुशील कुमार मोदी और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी थे.

श्री पासवान ने कहा, जदयू, राजद एवं कांग्रेस का गठबंधन एक्सपायरी दवा की तरह है. लोकसभा चुनाव में जनता के द्वारा रिजेक्ट कर दिये गये तो महागंठबंधन बना लिया. जनता इस बात को बखूबी समझती है कि देश और प्रदेश का विकास कौन कर सकता है.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके भाषण को सुनने के लिए नहीं, बल्कि उनकी नौटंकी देखने के लिए लोग आते हैं. जो राज बनकर सीट बांटते थे आज वह सीट के लिए भीख मांग रहे है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का संकल्प समाज के निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का है. गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को दो रुपये किलो गेहूं, तीन रुपये किलो चावल व एक रुपये किलो मक्का उपलब्ध कराया जा रहा है. मगर राज्यों में फैला भ्रष्टाचार इस लाभ को पहुंचने नहीं दे रहा है. मुख्यमंत्री तक को बिजली बिल के लिए घूस देना पड़ता है. उन्होंने लोगों से कहा कि आप स्वयं आकलन करें कैसा विकास हुआ है.

छपरा को मशरक बनने से बचाएं : मोदी

पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि देश में जो माहौल बना है, उसमें राजद-जदयू-कांग्रेस के मिलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. लोकसभा चुनाव में नीतीश जनता से मजदूरी मांगने आये थे. जनता ने बता दिया कि उन्होंने राज्य को संवारने का काम अकेले नहीं किया था, उनके साथ भाजपा भी खड़ी थी.

उन्होंने स्थानीय प्रत्याशी कन्हैया सिंह के हक में वोट मांगते हुए कहा कि छपरा के लोग किसी भी सूरत में इसे मशरक नहीं बनने दें. मशरक में आम लोगों की क्या हालत है, जिले का बच्च-बच्च जानता है. उन्होंने वर्तमान चुनाव को लिटमस टेस्ट बताते हुए कहा कि इसमें चूकने की जरूरत नहीं. भाजपा ही देश व राज्य का काया कल्प कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें