पचरुखी (सीवान) : लीबिया में फंसे थाना क्षेत्र के भेखपुरवा गांव निवासी संदीप कुमार, विजय कुमार व अर्जुन साह सकुशल रविवार को घर पहुंच गये. वे लीबिया के सिरते शहर में कोरियन कंपनी दोसान हैवी इंडस्ट्रीयल में इलेक्ट्रीशियन के रूप में कार्य करते थ़े.
संदीप कुमार ने बताया कि 16 जुलाई को ही लीबिया के अधिकारियों ने स्वदेश भेजने का आदेश दिया था़. इसके बाद कंपनी ने आठ अगस्त को मुशरता एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना कर दिया़. इसके बाद तीनों नौ अगस्त को नयी दिल्ली पहुंच़े वहां से फ्लाइट से पटना आए़. श्री कुमार ने बताया कि तुर्की एयरपोर्ट पर हम लोगों का लगेज रोक लिया गया़ अधिकारियों ने बताया कि आपलोगों के सामान की बुकिंग नहीं है.
एक सप्ताह बाद लगेज को यहां से भेज दिया जायेगा़. इनके साथ हसनपुरा प्रखंड के सैदपुरा निवासी उपेंद्र कुमार व मोहन साह व जीरादेई प्रखंड के पथारदेई गांव निवासी विश्वंभर साह भी आये हैं. लीबिया से लौटे युवकों के घर में खुशी का माहौल है़. रक्षाबंधन के मौके पर युवकों के घर आने पर परिजनों की खुशी दोगुनी हो गयी़.