पटना : विथो से बोधगया तक फल्गू नदी के दोनों किनारे सड़कें बनेंगी. इससे पर्यटकों व स्थानीय लोगों को बड़ी सहूलियत होगी. इस पर 1,500 करोड़ खर्च होंगे. इसके लिए बड़े पैमाने पर भूमि अधिग्रहण भी होगा.
विधानसभा उपचुनाव के बाद पथ निर्माण विभाग भूमि अधिग्रहण का काम शुरू करेगा. पर्यटन विभाग ने वहां मेरिन ड्राइव बनाने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन, पथ निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण कराने का निर्णय लिया है. फिलहाल फल्गू नदी के एक किनारे विथो से बोधगया तक सड़क है. उसकी स्थिति जजर्र हो चली है. नदी के एक किनारे सड़क निर्माण कराने में तो परेशानी नहीं होगी, लेकिन दूसरी तरफ बड़े पैमाने पर भूमि अधिग्रहण करना होगा.
पर्यटन के लिहाज से गया के बराबर पहाड़ मार्ग का भी कायाकल्प कराने की योजना है. इसके तहत बेलागंज से बराबर पहाड़ तक की सड़क का सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण कराया जायेगा. इसके पहले इस मार्ग को रोड वर्क्स डिपार्टमेंट से अधिगृहीत किया जायेगा. इस पर 50.97 करोड़ खर्च आने का अनुमान है. इस माह के अंत तक दोनों सड़कों के लिए टेंडर फाइनल होने की उम्मीद है.