बेतिया : कम समय में धन दोगुना करने का लालच देकर पश्चिम बंगाल की रेमल इंडस्ट्रीज लिमिटेड नॉन बैंकिंग कंपनी ने जिलेवासियों को तीन करोड़ का चूना लगा कर फरार हो गयी.
ठगी का खुलासा उस वक्त हुआ जब इस कंपनी से जुड़े एक एजेंट ने पैसा नहीं मिलने पर न्यायालय में कोर्ट परिवाद दायर किया. न्यायालय में एजेंट बरवत सेना निवासी सह पैक्स अध्यक्ष नगीना प्रसाद के दायर कोर्ट परिवाद पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थानेदार विनोद ने बताया कि प्राथमिकी में रेमल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक रामेश्वर पोद्दार, तपन दास व मोती प्रसाद का नाम शामिल है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
एजेंट नगीना ने बताया कि 28 फरवरी 2010 को उसके घर तीन लोग आये. बंगाल के रेमल इंडस्ट्रीज में बतौर एजेंट के रूप में काम करने का झांसा दिया.