बिहटा : बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग स्थित दो पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने शनिवार की शाम 6 बजे के करीब दो बाइकों पर सवार पांच हथियार बंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी. हालांकि एक पंप से लूट की घटना की देर रात तक पंप मालिक के लिखित शिकायत नहीं मिलने की बात पुलिस कर रही थी. घटना नेउरा ओपी थाना क्षेत्र में बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग पर महमदपुर के पास स्थित मिथलेश फ्यूल सर्विस पेट्रोल पंप पर पहली घटना हुई.
Advertisement
दो पेट्रोल पंपों से हथियार के बल पांच लाख लूटे
बिहटा : बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग स्थित दो पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने शनिवार की शाम 6 बजे के करीब दो बाइकों पर सवार पांच हथियार बंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी. हालांकि एक पंप से लूट की घटना की देर रात तक पंप मालिक के लिखित शिकायत नहीं मिलने […]
जहां से अपराधियों ने दो पंप कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए करीब तीन लाख रुपये लूट लिये. जख्मी नोजल मैन बिक्रम के नारायणपुर मुन्ना कुमार व मनेर के महिनावां निवासी दिनेश कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि एक सफेद रंग की अपाची व दूसरी आर वन फाइव से पांच की संख्या में हथियार बंद अपराधी आये थे.
अपाची बाइक पर सवार होकर आये अपराधियों ने हमारे पास आकर बकाया पैसे मांगने की बात कही. इसके बाद हमें काउंटर में ले जाने लगे. उन लोगों ने विरोध करने पर पिस्टल सटा कर उसके बट से मार कर सिर फोड़ दिया. दिनेश कुमार यादव को भी पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर दिया.
इसके बाद दोनों को लेकर दो अपराधी कवर करते हुए मैनेजर के पास ले गये. जहां सभी को अपने निशाने पर लेकर दिन भर की सारी कमाई करीब तीन लाख रुपये लूट लिया. करीब 6 मिनट में लूट की इस वारदात को अंजाम देकर अपराधी चंद कदमों की दूरी पर स्थित दूसरे पंप पाटलिपुत्र फ्यूल सर्विस के पास पहुंचे.
यहां मैनेजर और मात्र एक नोजल मैन मौजूद था. उन्हें भी हथियार के बल पर मारपीट करते हुए सारे दिन भर का सेल लूट ली. जो अनुमानित दो लाख रुपये बतायी जा रही है. इस दौरान विरोध करने पर उनलोगों ने पालीगंज फतेहपुर निवासी पंप के मैनेजर दिवाकर कुमार को पिस्टल से मारकर उसका सिर फोड़ दिया.
मिथलेश फ्यूल पंप पर घटना को अंजाम देने के दरम्यान एक ग्राहक सचिवालय कर्मी व दो नोजलमैन को भी निशाना बनाते हुए 10 हजार रुपये व तीन मोबाइल भी लूट लिये. इस बाबत सचिवालय कर्मी नौबतपुर के कर्णपुरा निवासी विनय कुमार ने बताया कि ड्यूटी से लौटने के दरम्यान पंप पर वह तेल ले रहा था. तेल लेने के बाद जब वह शौचालय में गया था.
लेकिन जब वापस लौटा तो उसे लुटेरों ने रोक लिया तथा मोबाइल व पर्स छीन लिया. इसके साथ उनलोगों ने मुन्ना से चार हजार व मोबाइल एवं दिनेश से 6 हजार व मोबाइल छीन लिये.मिथलेश फ्यूल सर्विस में लगे सीसीटीवी में लुटेरों की तस्वीर कैद हो गयी है. 6 अपराधियों में मात्र एक नकाब में था जबकि पांच के चेहरे खुले थे. बताया जाता है कि इसमें कुछ युवक की शिनाख्त हो गयी है.
घटना की सूचना पर सिटी एसपी मध्य विनय तिवारी ने मामले की जांच की. इस दौरान मौके पाये दानापुर एएसपी अशोक कुमार मिश्रा सहित बिहटा, मनेर, दानापुर सहित अन्य थानेदारों को इस मामले में जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement