मधुबनी : नेपाल से लगातार पानी छोड़े जाने को लेकर बाढ़ की आशंका के बीच सोमवार को दोपहर बाद नदी का जलस्तर स्थिर होने से राहत मिली है. कोसी नदी फिलहाल खतरे के निशान से दो फीट नीचे बह रही है. बावजूद इसके जिले के मधेपुर, घोघरडीहा प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.
फुलपरास में गोरगामा, सिसवावरही, सरौती, हरनी, हुलासपट्टी व परसा में पानी घुस गया है. कोसी तटबंध के भीतर बसे कई गांवों के लोगों ने प्रशासनिक हिदायत के बावजूद फिलहाल गांव छोड़ने से इनकार किया है. वहीं सोमवार को वीरपुर बराज से तीन चरण में एक लाख 57 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया.