18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट कर युवक से छीने 22 हजार

पटना : सुलतानगंज थाने के दरगाह रोड निवासी युवक अमन खान से मारपीट कर अपराधियों ने 22 हजार रुपया छीन लिया. लेकिन 24 घंटे बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है. मामला दर्ज कराने के लिए उसने गांधी मैदान, पीरबहोर व कदमकुआं थाना पुलिस से आग्रह किया. लेकिन सीमा विवाद के कारण मामला […]

पटना : सुलतानगंज थाने के दरगाह रोड निवासी युवक अमन खान से मारपीट कर अपराधियों ने 22 हजार रुपया छीन लिया. लेकिन 24 घंटे बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है. मामला दर्ज कराने के लिए उसने गांधी मैदान, पीरबहोर व कदमकुआं थाना पुलिस से आग्रह किया. लेकिन सीमा विवाद के कारण मामला दर्ज नहीं हो पाया. अंत में उसने अपना आवेदन टाउन डीएसपी सुरेश कुमार को दिया.

अमन खान के अनुसार मंगलवार की शाम बाइक से जाने के क्रम में दलदली रोड में तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया. 22 हजार रुपये को छीन लिया. विरोध करने पर चाकू से दाहिने आंख के समीप भी वार कर घायल कर दिया.
मामला दर्ज कराने के लिए लगाया पुलिस पदाधिकारियों व थाने के कार्यालय का चक्कर
नहीं हुआ है मामला दर्ज
बताया जाता है कि घटना के बाद अमन खान सबसे पहले गांधी मैदान थाना गया. वहां मामला नहीं दर्ज किया गया और कदमकुआं थाना जाने की सलाह दी गयी. इसके बाद वह पीरबहोर थाना गया. लेकिन पुलिस टीम ने उसे अपनी गाड़ी में बैठाया और कदमकुआं थाना इलाके में ला कर छोड़ दिया. पीरबहोर पुलिस ने भी कदमकुआं थाना जाने की सलाह दी.
इसके बाद वह पीएमसीएच में इलाज कराने के लिए चला गया और बुधवार को मामला दर्ज कराने कदमकुआं थाना पहुंचा. वहां उससे आवेदन लिखने काे कहा गया. लेकिन वह आवेदन नहीं लिख पाया तो वहां से निकल गया. इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ एसएसपी से मिलने पहुंचा. लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पायी तो टाउन डीएसपी को अपना आवेदन दिया और सारी आपबीती बतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें