पटना : गांधी मैदान थाने की पुलिस ने शनिवार को सोनू कुमार नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपित युवक को उस समय गिरफ्तार किया जब वह थाना क्षेत्र के एक्जीबिशन रोड स्थित एक बैंक में फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड पर बैंक खाता खुलवाने गया था.
Advertisement
फर्जी तरीके से बैंक अकाउंट खोल बाइक फाइनेंस करने की थी प्लानिंग, गिरफ्तार
पटना : गांधी मैदान थाने की पुलिस ने शनिवार को सोनू कुमार नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपित युवक को उस समय गिरफ्तार किया जब वह थाना क्षेत्र के एक्जीबिशन रोड स्थित एक बैंक में फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड पर बैंक खाता खुलवाने गया था. बैंक कर्मियों ने युवक […]
बैंक कर्मियों ने युवक के पैन कार्ड की जांच की तो मामला पकड़ में आया. पुलिस को दिये गये बयान में सोनू ने बताया कि वह फर्जी तरीके से बैंक खाता खुलवा कर बाइक फाइनेंस कर भागने की योजना बनायी थी. बातचीत में सोनू ने बताया कि वह बाइक फाइनेंस करने वाली कंपनियों से बात कर चुका था.
बैंक में दिये गये दस्तावेज में उसने किराये के मकान के फर्जी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड जमा किये थे. बैंक कर्मियों ने पुलिस को गुप्त सूचना दी इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक से रंगे हाथ सोनू को अरेस्ट किया है. इतना ही नहीं जब पुलिस ने बैंक में जमा किये गये मकान मालिक का नाम व प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि दस्तावेजों की जांच की तो सभी फर्जी निकले.
सोनू की माने तो वह बाइक फाइनेंस करने के बाद वह दो से तीन किस्त जमा करता और बाद में फरार हो जाता. गांधी मैदान थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बैंक में फर्जी तरीके से खाता खुलवाने के बाद लूट आदि करने की योजना को नाकाम कर दिया गया. युवक के पास से आधार कार्ड, वोटर आइडी आदि सभी दस्तावेज फर्जी मिले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement