पटना : मंगलवार को पटना जंक्शन जीआरपी की ओर से पूरे दिन प्लेटफॉर्म पर जांच और निरीक्षण अभियान संचालित किया. इस दौरान लावारिस दो बैग से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया गया. वहीं, अगल-अलग प्लेटफॉर्म से दो मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों मोबाइल चोर पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
Advertisement
दो मोबाइल चोर गिरफ्तार लावारिस शराब जब्त
पटना : मंगलवार को पटना जंक्शन जीआरपी की ओर से पूरे दिन प्लेटफॉर्म पर जांच और निरीक्षण अभियान संचालित किया. इस दौरान लावारिस दो बैग से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया गया. वहीं, अगल-अलग प्लेटफॉर्म से दो मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों मोबाइल चोर पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज […]
निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या-एक पूर्वी छोर से लावारिस हालत में दो कपड़े बैग दिखा. संदिग्ध बैग की तलाशी की गयी, तो बैग से 100 बोतल विदेशी शराब मिले. शराब मिलते ही बैग जब्त कर लिया गया और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.
इसके साथ ही प्लेटफार्म संख्या-एक के मुख्य गेट के समीप से एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया. गेट के समीप मोबाइल चोर घूम रहा था. शक के आधार पर पूछताछ करने की कोशिश की गयी, तो भागने लगा.
यात्रियों के सहयोग से चोर को रेडमी नोट 7 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चोर का नाम रवि कुमार है और पटना के अगमकुआं के रहने वाला है. वहीं, प्लेटफॉर्म संख्या-सात पर मोबाइल चोर विमल कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. मोबाइल चोर यात्री के पॉकेट से चोर कर भाग रहा था. इसी दौरान आरपीएफ जवान गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोर गया जिले के रेंगना गांव के रहने वाला है.
छह बोतल शराब के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल : बुद्धा थाना क्षेत्र के गोलघर निवासी व शराब कारोबारी अरविंद कुमार के ठिकानों पर बुद्धा थाने की पुलिस ने छापेमारी कर 6 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया. गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष के आदेश में मंगलवार को छापेमारी की गयी. उस दौरान कारोबारी एक बैग में छह बोतल शराब रख कर चिह्नित ठिकाने पर ले जा रहा था.
पुलिस ने बैग से कुल 180 एमएल की छह बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित युवक अरविंद कुमार से पूछताछ करने के बाद बिहार शराब अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया. युवक गोलघर मस्जिद का स्थायी निवासी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement