औरंगाबाद : राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर सोमवार की शाम फार्म एरिया के समीप छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री रामसेवक पगरा के काफिले के वाहन आपस में टकरा गये. काफिले में शामिल तीन दर्जन गाड़ियों में तीन वाहन आपस में टकरा गये.
घटना में भाजपा नेता भगवान, पंकज, हरिशंकर सहित दो दर्जन कार्यकर्ताओं को चोटें आयी हैं. गृहमंत्री का काफिला देवघर जा रहा था.